भारत प्रमुख रक्षा निर्यात का केंद्र बन रहा है यह लगभग 100 देशों को घरेलू स्तर पर निर्मित रक्षा उपकरण बेच रहा है यह बात रक्षा मंत्रालय के रक्षा उत्पादन विभाग के रक्षा निवेश और कॉरिडोर सेल के उप महानिदेशक, अखिलेश कुमार मिश्रा ने कल अगरतला में लोकल टू फोकल: फोकस एमएसएमई पर एक दिवसीय जागरूकता सत्र को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि भारत संयुक्त राज्य अमेरिका, फ्रांस और आर्मेनिया जैसे देशों को अब रक्षा उपकरण बेच रहा है।
श्री मिश्रा ने कहा कि देश में रक्षा उद्योग का आधार बहुत मजबूत है, इसके कारण सार्वजनिक क्षेत्र के 16 रक्षा उपक्रम घरेलू उत्पादन कर रहे हैं। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि वित्तीय वर्ष 2023-2024 में घरेलू रक्षा उत्पादन एक लाख 27 हजार करोड़ तक पहुंच गया है। उन्होंने कहा कि रक्षा मंत्रालय इस वर्ष घरेलू रक्षा उत्पादन को एक लाख 75 हजार करोड़ रुपये तक पहुंचाने का लक्ष्य बना रहा है। श्री मिश्रा ने कहा कि रक्षा मंत्रालय ने 2025 को सुधारों का वर्ष घोषित किया है और सशस्त्र बलों को तकनीकी रूप से उन्नत बनाने का लक्ष्य रखा है।