मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

भारत, बंग्‍लादेश, श्रीलंका और थाईलेंड ने राष्‍ट्रीय खादय आपूर्ति से ट्रांस फैटी एसिड को खत्‍म करने के लिए प्रभावी कदम उठाए

भारत, बंग्‍लादेश, श्रीलंका और थाईलेंड ने राष्‍ट्रीय खादय आपूर्ति से ट्रांस फैटी एसिड को खत्‍म करने के लिए कदम उठाए हैं जिससे एक अरब सत्‍तर लाख लोगों को फायदा पहॅुचा है। विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन के दक्षिण पूर्व एशिया क्षेत्रीय निदेशक डॉ. पूनम खेत्रपाल सिंह ने कहा है कि दक्षिण पूर्व एशिया क्षेत्र में अनेक देशों ने प्राथमिक स्‍वास्‍थ्‍य केंद्रो में 2025 तक उच्‍च रक्‍तचाप और मधुमेह के उपचार और प्रबंधन के लिए लक्ष्‍य तय किए है। भारत ने 2025 तक साढे सात करोड लोगों तक मधुमेह और उच्‍च रक्‍तचाप मानक देखभाल का दायरा बढाने का लक्ष्‍य रखा है जो विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन के अनुसार गैर संचारी रोगों के मामले में दुनिया में सबसे अधिक है। डॉ खेत्रपाल का यह वक्‍तव्‍य विश्‍व ह्रदय दिवस से एक दिन पहले आया है। हर वर्ष 29 सितंबर को मनाये जाने वाले इस दिन वर्ल्‍ड हार्ट फेड्रेशन और उसके सहयोगी ह्रदय संबंधी रोगों के बारे में जागरूकता पैदा करते है।