प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज यूक्रेन में संघर्ष को तत्काल समाप्त करने के प्रयासों सहित फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ अंतरराष्ट्रीय और क्षेत्रीय मुद्दों पर विचारों को साझा किया। श्री मोदी ने संघर्ष के शांतिपूर्ण समाधान और शांति तथा स्थिरता की तत्काल बहाली के लिए भारत के सतत समर्थन को दोहराया।
टेलीफोन पर हुई बातचीत में दोनों नेताओं ने विभिन्न क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग में हुई प्रगति का मूल्यांकन किया और उनकी समीक्षा की। एक सोशल मीडिया पोस्ट में श्री मोदी ने कहा कि भारत-फ्रांस की रणनीतिक साझेदारी वैश्विक शांति और स्थिरता को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती रहेगी। प्रधानमंत्री मोदी ने अगले वर्ष फरवरी महीने में भारत द्वारा आयोजित होने वाले आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस इंपैक्ट शिखर सम्मेलन के लिए निमंत्रण स्वीकार करने के लिए राष्ट्रपति मैक्रों को धन्यवाद दिया और भारत में उनका स्वागत करने की उत्सुकता व्यक्त की।
प्रधानमंत्री मोदी ने यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष एंटोनियो कोस्टा और यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन के साथ हाल ही में बातचीत की थी। उन्होंने भारत-यूरोपीय संघ मुक्त व्यापार समझौता के तत्काल सम्पन्न करने और भारत-मध्य पूर्व-यूरोप आर्थिक गलियारे के कार्यान्वयन के प्रति साझा वचनबद्धता दोहराई। उन्होंने भारत तथा यूरोपीय संघ के बीच रणनीतिक साझेदारी की स्थिरता और नियम आधारित व्यवस्था को बढावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के प्रति सहमति जताई।