मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 10, 2025 9:44 पूर्वाह्न

printer

भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए जिला प्रशासन सतर्क, निगरानी बढ़ाई

भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए झारखंड में विशेष सतर्कता बरती जा रही है। सार्वजनिक स्थलों और आर्मी कैंप इलाकों की निगरानी बढ़ा दी गयी है। एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशनों, सार्वजनिक उपक्रमों, तेल डिपो और धार्मिक स्थलों की सुरक्षा सख्त कर दी गयी है। पुलिस मुख्यालय ने नेताओं की सुरक्षा को लेकर सभी जिलों के एसपी को सतर्क रहने को कहा है। इसके साथ ही राज्य सरकार ने एहतियाती कदम भी उठाने शुरु कर दिये हैं। सभी चिकित्सकों की छुट्टियां रद्द कर दी गयी हैं और अस्पतालों में बेड सुरक्षित किये गये हैं।