सितम्बर 9, 2023 9:11 अपराह्न | जी20 सम्‍मेलन

printer

भारत-पश्‍चिम एशिया-यूरोप मेगा आर्थिक गलियारे की घोषणा, भारत, संयुक्त अरब अमीरात, सऊदी अरब, यूरोपीय संघ, फ्रांस, इटली, जर्मनी और अमेरिका गलियारे का हिस्सा है

जी20 सम्‍मेलन में आज एक महत्‍वकांक्षी परियोजना की घोषणा की गई। व्‍यापार सम्‍बंधी ये परियोजना भारत को पश्चिम एशिया के जरिए यूरोप से जोडेगी। विश्‍व नेताओं की मौजूदगी में वैश्विक ढांचा और निवेश भागीदारी मंच के अंतर्गत घोषित भारत-पश्चिम एशिया-यूरोप कनेक्टिविटी कोरिडॉर अपने तरह की पहली परियोजना है। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कहा कि इस परियोजना से पश्चिम एशिया और यूरोप के बीच भारत आर्थिक एकीकरण का माध्‍यम बनेगा। सोशल मीडिया पर अपने संदेश में प्रधानमंत्री ने कहा कि यह व्‍यापार मार्ग सहयोग, नवाचार और साझा प्रगति का माध्‍यम होगा। कोरिडॉर को बडा समझौता बताते हुए अमरीकी राष्‍ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि उनका देश निवेश में महत्‍वपूर्ण परिवर्तन लाने वाले आर्थिक गलियारों में अपने भागीदारों के साथ निवेश करेगा। फ्रांस के राष्‍ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने भी इसे महत्‍वपूर्ण परियोजना बताया। इस परियोजना में शामिल देशों में अमरीका, भारत, साऊदी अरब, संयुक्‍त अरब अमीरात, फ्रांस, जर्मनी, इटली और यूरोपीय संघ शामिल है।