दिसम्बर 22, 2025 10:00 अपराह्न

printer

भारत-न्यूजीलैंड मुक्त व्यापार समझौता से देश में 20 अरब डॉलर का निवेश: गृह मंत्री अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि भारत-न्यूजीलैंड मुक्त व्यापार समझौता-एफ.टी.ए. भारत की व्यापार कूटनीति के लिए एक निर्णायक क्षण है।

सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि यह एफ टी ए 20 अरब डॉलर का निवेश लेकर आया है। श्री शाह ने कहा कि यह समझौता भारतीय नवप्रवर्तकों, उद्यमियों, किसानों, सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों, छात्रों तथा युवाओं के लिए आकर्षक अवसर प्रदान करता है। उन्होंने कहा कि यह समझौता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में नागरिकों की आकांक्षाओं को पूरा करने वाली जन-केंद्रित विदेश नीति का एक उत्कृष्ट उदाहरण है।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि यह समझौता दोनों देशों के बीच बढ़ते आपसी विश्वास और दीर्घकालिक समृद्धि के प्रति साझा प्रतिबद्धता को दर्शाता है। श्री सिंह ने सोशल मीडिया पर कहा कि मुक्त व्यापार समझौता भारतीय निर्यात को बढ़ावा देगा और प्रमुख क्षेत्रों को मजबूत करेगा।