अक्टूबर 24, 2024 11:12 पूर्वाह्न

printer

भारत-न्यूजीलैंड टेस्ट: टॉस जीतकर न्यूजीलैंड ने किया पहले बल्लेबाजी का फैसला, भारतीय टीम में किए गए कई बदलाव

इससे पहले, न्यूज़ीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला किया। भारत ने मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव और केएल राहुल की जगह आकाश दीप, वाशिंगटन सुंदर और शुभमन गिल को टीम में शामिल किया है।

 

इस बीच, न्यूज़ीलैंड ने भी मैट हेनरी की जगह मिशेल सेंटनर को टीम में जगह दी है। भारत, बेंगलुरु में पहला टेस्ट हारने के बाद सीरीज़ में वापसी करने की कोशिश करेगा। भारत तीन मैचों की सीरीज़ में 1-0 से पीछे चल रहा है।