एशिया कप टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के खिताबी मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को पांच विकेट से हरा दिया है। भारत ने 9वीं बार एशिया कप का खिताब अपने नाम किया। पाकिस्तान के 147 रन के लक्ष्य के जवाब में, भारत ने मात्र 20 रनों पर तीन विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद, तिलक वर्मा और संजू सैमसन की साझेदारी ने भारतीय पारी को संभाला।
तिलक वर्मा ने नाबाद 69 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। शिवम दुबे ने 33 और संजु सैमसन ने 24 रन बनाए। इससे पहले, पाकिस्तान की पूरी टीम 146 रन पर सिमट गई थी। कुलदीप यादव ने भारत की ओर से चार विकेट लिए। जसप्रीत बुमराह, वरूण चक्रवर्ती और अक्षर पटेल ने दो – दो विकेट अपने नाम किए। पाकिस्तान की ओर से साहिबजादा फरहान ने सर्वाधिक 57 रन बनाए। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चैंपियंस को दी बधाई