भारत ने इस महीने की 15 तारीख को अलास्का में होने वाली बैठक के लिए अमरीका और रूसी संघ के बीच बनी सहमति का स्वागत किया है। विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि इस बैठक से रूस-यूक्रेन संघर्ष के समाप्त होने और शांति स्थापित होने की उम्मीद है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कई अवसरों पर कहा है कि यह युग युद्ध का नहीं है। विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारत, दोनों पक्षों के बीच शांति बहाली के लिए होने वाली बैठक के पक्ष में है और इस तरह के प्रयासों का समर्थन करता है।
Site Admin | अगस्त 9, 2025 9:23 अपराह्न
भारत ने 15 अगस्त को अलास्का में होने वाली बैठक के लिए अमरीका और रूसी संघ के बीच बनी सहमति का स्वागत किया
