भारत ने हजारों अफगान शरणार्थी परिवारों के लिए मानवीय सहायता के साथ कदम बढ़ाया है, जबकि पाकिस्तान बड़े पैमाने पर निर्वासन को बढ़ा रहा है। अफगान शरणार्थी और प्रत्यावर्तन मंत्रालय के अनुसार, भारत ने हाल ही में पाकिस्तान से निकाले गए लगभग पांच हजार अफगान परिवारों को आवश्यक 11 प्रकार के खाद्य पदार्थ की आपूर्ति भेजी है। शरणार्थी निदेशालय के काबुल कार्यालय के माध्यम से खाद्य पदार्थ का वितरण किया गया।
अफगानिस्तान के शरणार्थी और प्रत्यावर्तन मंत्री मौलवी अब्दुल कबीर ने निरंतर समर्थन के लिए भारत सरकार और भारतीयों नागरिकों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने अन्य देशों और मानवीय संगठनों से विस्थापित अफगानों के लिए अपनी सहायता बढ़ाने का भी आग्रह किया।