मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

मार्च 21, 2024 11:27 पूर्वाह्न

printer

भारत ने सुरक्षा परिषद में सुधारों का विरोध करने वाले यूनाईटिंग फॉर कन्‍सेंसस मॉडल की आलोचना की

भारत ने सुरक्षा परिषद में सुधारों का विरोध करने वाले यूनाईटिंग फॉर कन्‍सेंसस (यूएफसी) मॉडल की आलोचना की है। भारत ने कहा कि इस मॉडल में अफ्रीका और ग्लोबल साउथ का प्रतिनिधित्व न होने और स्थाई सीटों में बदलाव न करने की नीति उचित नहीं है। संयुक्‍त राष्ट्र में भारत की स्‍थाई प्रतिनिधि रुचिरा कंबोज ने कहा कि यह मॉडल अधिकांश सदस्य देशों के मत के विरुद्ध है, जो सुरक्षा परिषद की स्थाई और अस्थाई सीटों में विस्तार चाहते हैं। सुरक्षा परिषद में सुधारों के बारे में अन्‍तर्सरकारी संवाद बैठक में इटली द्वारा प्रस्तुत मॉडल पर उन्होंने कहा कि यूएफसी में 12 देश और दो पर्यवेक्षक देश हैं और उनका दृष्टिकोण संयुक्‍त राष्ट्र के अधिकांश सदस्य देशों के विपरीत है।

सुश्री कम्‍बोज ने कहा कि सुरक्षा परिषद की स्‍थाई सीटों में अफ्रीका और ग्लोबल साउथ का समुचित प्रतिनिधित्व एक निर्विवाद लक्ष्य है।