भारत ने सीरिया के लोगों के लिए मानवीय सहायता की एक खेप भेजी है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने सोशल मीडिया पोस्ट में बताया कि इस खेप में 5 मीट्रिक टन सामग्री शामिल है, जिसमें कैंसर रोधी दवाएं, एंटीबायोटिक्स और उच्च रक्तचाप की दवाएं सहित आवश्यक जीवन रक्षक दवाएं शामिल हैं। श्री जायसवाल ने यह भी बताया कि भारत सीरिया को मानवीय सहायता जारी रखे हुए है।
Site Admin | जुलाई 30, 2025 11:16 पूर्वाह्न
भारत ने सीरिया को भेजी मानवीय सहायता, जीवन रक्षक दवाएं शामिल
