अगस्त 1, 2025 7:40 पूर्वाह्न

printer

भारत ने साठ अरब डॉलर घाटे और वित्तीय आपातकाल संबंधी पाकिस्तानी दावे को किया खारिज

सरकार ने पाकिस्‍तान से हो रहे दुष्प्रचार के इस दावे को खारिज कर दिया है कि अमरीका के राष्‍ट्रपति डॉनल्‍ड ट्रम्‍प द्वारा घोषित 25 प्रतिशत आयात शुल्‍क के चलते भारत के बाजारों में साठ अरब डॉलर का घाटा होने से वित्‍तीय आपातकाल लग गया है। प्रेस सूचना कार्यालय- पीआईबी की तथ्‍य जांच इकाई ने इस दावे को पूरी तरह भ्रामक और फ़र्ज़ी बताया है। पीआईबी ने कहा कि भारत में ऐसा कोई वित्‍तीय आपातकाल घोषित नहीं किया गया है। पीआईबी ने नागरिकों से सतर्क रहने और पुष्‍ट जानकारी के लिए केवल आधिकारिक सूत्रों पर ही भरोसा करने को कहा है।