जुलाई 4, 2025 7:57 अपराह्न

printer

भारत ने सभी के लिए धर्म की स्वतंत्रता को हमेशा बरकरार रखा है और आगे भी ऐसा ही होगा: विदेश मंत्रालय

 

विदेश मंत्रालय ने कहा है कि सरकार ने भारत में सभी के लिए धर्म की स्वतंत्रता को हमेशा बरकरार रखा है और आगे भी ऐसा ही होगा। दलाई लामा के हालिया बयान के बारे में पूछे जाने पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि उन्होंने दलाई लामा संस्था की निरंतरता के बारे में परम पावन दलाई लामा के बयान से संबंधित रिपोर्ट देखी है। श्री जायसवाल ने कहा कि भारत सरकार आस्था और धर्म की मान्यताओं तथा प्रथाओं के बारे में कुछ नहीं कहती।