भारत ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में पाकिस्तान की कड़ी निंदा करते हुए कहा है कि पाकिस्तान में 1971 के बांग्लादेश मुक्ति संग्राम के दौरान शुरू हुई यौन हिंसा की प्रवृत्ति जारी है। भारत के स्थायी मिशन के प्रभारी एल्डोस मैथ्यू पुन्नूस ने कहा कि 1971 में पाकिस्तानी सेना ने लगभग चार लाख महिलाओं के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। पाकिस्तान का यह शर्मनाक रिकॉर्ड है। पाकिस्तान के बार-बार कश्मीर का उल्लेख करने पर प्रतिक्रिया देते हुए, पुन्नूस ने इसे ढोंग बताया। वहीं उन्होंने कहा कि इस्लामाबाद खुद को मानवाधिकार रक्षक बताता है जबकि वह अल्पसंख्यकों पर अत्याचार करता है। संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्टस का हवाला देते हुए, उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में बड़े पैमाने पर अपहरण, जबरन धर्मांतरण और बाल विवाह की घटनाएं हो रही हैं।
Site Admin | अगस्त 20, 2025 7:05 अपराह्न
भारत ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में पाकिस्तान की कड़ी निंदा की
