नवम्बर 6, 2025 7:46 पूर्वाह्न

printer

भारत ने लातविया द्वारा आतंकवाद की निंदा करने की सराहना की

भारत ने लातविया द्वारा सभी प्रकार के आतंकवाद की निंदा करने की सराहना की है और 2026-2027 के लिए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में लातविया के सफल कार्यकाल के लिए अपना समर्थन दोहराया है। विदेश सचिव (पश्चिम) सिबी जॉर्ज ने बाल्टिक की राजधानी रीगा में आयोजित 9वें भारत-लातविया विदेश कार्यालय परामर्श (एफओसी) के दौरान यह बात कही। इस आयोजन में लातविया का नेतृत्व लातवियाई विदेश मंत्रालय के राज्य सचिव, एंडजेज विल्मसोंस ने किया।

 

 

बैठक के दौरान, द्विपक्षीय संबंधों के संपूर्ण पहलुओं की समीक्षा की गई। दोनों पक्ष व्यापार, प्रौद्योगिकी, नवाचार और लोगों के बीच आपसी संबंधों के क्षेत्रों में अपने संबंधों का विस्तार करने पर सहमत हुए। उन्होंने पारस्परिक हित के क्षेत्रीय और वैश्विक विकास पर भी विचारों का आदान-प्रदान किया। नियमित आधिकारिक आदान-प्रदान बनाए रखने और अगले वर्ष पारस्परिक रूप से सुविधाजनक समय पर नई दिल्ली में अगला एफओसी आयोजित करने पर सहमति हुई। सचिव (पश्चिम) जॉर्ज ने लातवियाई विदेश मंत्री बैबा ब्राजे से भी मुलाकात की।