भारत ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में फ़िलिस्तीन मुद्दे के शांतिपूर्ण समाधान के कार्यान्वयन पर ‘न्यूयॉर्क घोषणा’ का समर्थन वाले प्रस्ताव के पक्ष में मतदान किया है। फ्रांस के इस प्रस्ताव के पक्ष में कल 142 देशों और विपक्ष में 10 देशों ने मतदान किया। 12 देशों ने मतदान में हिस्सा नहीं लिया। विरोध में मतदान करने वाले देशों में अर्जेंटीना, हंगरी, इस्राइल और अमरीका शामिल हैं।
घोषणा में, गाजा में युद्ध समाप्त करने, दो देश समाधान के प्रभावी कार्यान्वयन के आधार पर इस्राइल-फ़िलिस्तीन संघर्ष का न्यायसंगत, शांतिपूर्ण और स्थायी समाधान प्राप्त करने और फ़िलिस्तीनियों, इस्राइलियों और क्षेत्र के सभी लोगों के लिए एक बेहतर भविष्य बनाने के लिए सामूहिक कार्रवाई करने पर सहमति व्यक्त की। घोषणापत्र में इस्राइली नेतृत्व से एक संप्रभु और व्यवहार्य फ़िलिस्तीनी देश सहित दो देश के समाधान के लिए स्पष्ट सार्वजनिक प्रतिबद्धता जारी करने का आह्वान किया गया।