मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

जनवरी 2, 2025 2:18 अपराह्न

printer

भारत ने म्यांमां के साथ सीमा पर 9 किलोमीटर से अधिक की बाड़ लगाने का काम पूरा किया

 
 
भारत ने म्यांमां के साथ सीमा पर नौ किलोमीटर से अधिक की बाड़ लगाने का काम पूरा कर लिया है। बाड़ के समानांतर सड़क बनाने का काम अभी चल रहा है। मणिपुर के मोरेह में बाड़ लगाने का काम पूरा हो गया है। गृह मंत्रालय ने एक रिपोर्ट में कहा कि पिछले साल फरवरी में सीमा सड़क संगठन को 21 किलोमीटर की बाड़ और सड़क बनाने का काम सौंपा गया था। भारत और म्यांमां के बीच एक हजार 643 किलोमीटर लंबी सीमा है जो अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर और मिजोरम राज्‍यों से होकर गुजरती है। एक हजार 472 किलोमीटर की सीमा का सीमांकन पूरा हो चुका है।