भारत ने मौजूदा स्थिति के मद्देनज़र इजराइल में रह रहे अपने नागरिकों से सतर्क रहने और सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करने को कहा है। इजराइल में भारतीय दूतावास ने परामर्श जारी कर भारतीय नागरिकों से अनावश्यक आवाजाही से बचने तथा सुरक्षित स्थान के पास रहने की सलाह दी है। दूतावास ने आपात स्थिति में संपर्क के लिए एक टेलीफोन नम्बर और एक ई-मेल भी जारी किया है। टेलीफोन नम्बर है – 97235226748। ई-मेल है -cons1.telaviv@mea.gov.in.
News On AIR | अक्टूबर 7, 2023 2:36 अपराह्न | विदेश मंत्रालय-परामर्श
भारत ने मौजूदा स्थिति के मद्देनज़र इजराइल में रह रहे अपने नागरिकों से सतर्क रहने और सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करने को कहा
