भारत ने तूफान मेलिसा से हुई तबाही से निपटने के लिए जमैका को मानवीय सहायता पहुँचाई है। जमैका स्थित भारतीय उच्चायोग ने सोशल मीडिया पोस्ट में बताया कि कल भारतीय वायु सेना के एक विमान के माध्यम से लगभग 20 टन मानवीय सहायता और आपदा राहत की एक खेप कैरेबियाई राष्ट्र भेजी गई। राहत सामग्री में विशेष भीष्म मेडिकल ट्रॉमा यूनिट, जनरेटर, टेंट, बिस्तर, चटाई, रसोई किट, सौर लालटेन, स्वच्छता किट और तूफान के बाद की स्थिति से निपटने के लिए अन्य आवश्यक सामग्री शामिल है। यह खेप जमैका में भारत के उच्चायुक्त मयंक जोशी ने जमैका की विदेश व्यापार मंत्री कामिना जॉनसन स्मिथ को सौंपी।
Site Admin | नवम्बर 7, 2025 2:15 अपराह्न
भारत ने मेलिसा तूफान से प्रभावित जमैका को 20 टन मानवीय सहायता भेजी