दिसम्बर 16, 2025 7:44 अपराह्न

printer

भारत ने मादक पदार्थो की तस्‍करी से निपटने के लिए 27 देशों के साथ किया द्विपक्षीय समझौता

भारत ने मादक पदार्थो की अवैध तस्‍करी से निपटने के लिए 27 देशों के साथ द्विपक्षीय समझौते और 19 देशों के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्‍ताक्षर किए हैं। लोकसभा में एक प्रश्‍न के लिखित उत्‍तर में गृह राज्‍य मंत्री नित्‍यानंद राय ने कहा कि सरकार मादक पदार्थो की तस्‍करी पर नियंत्रण के लिए अंतर्राष्‍ट्रीय स्‍तर पर प्रयास कर रही है। उन्‍होंने कहा कि स्‍वापक नियंत्रण ब्‍यूरो ब्रिक्‍स, आसियान, बिम्‍सटेक और शंघाई सहयोग संगठन जैसे कई अंतर्राष्‍ट्रीय संगठनों के साथ सीमापार नशीले पदार्थो की तस्‍करी से निपटने के लिए सूचनाएं और खुफिया जानकारी साझा करता है।