मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

दिसम्बर 21, 2024 8:50 पूर्वाह्न

printer

भारत ने मलेरिया के मामलों और उससे जुड़ी मृत्यु दर कम करने में उल्लेखनीय प्रगति की: विश्व स्वास्थ्य संगठन

विश्व स्वास्थ्य संगठन-डब्ल्यूएचओ ने कहा है कि भारत ने मलेरिया के मामलों और उससे जुड़ी मृत्यु दर कम करने में उल्लेखनीय प्रगति की है। स्‍वास्‍थ्‍य संगठन की वर्ष 2024 की विश्व मलेरिया रिपोर्ट में इस बात का उल्‍लेख किया गया है। ब्रिटेन की संसद परिसर में इस सप्ताह हुई एक बैठक में सभी हितधारकों ने रिपोर्ट के निष्कर्षों पर विचार-विमर्श किया। बैठक में भारत के सामुदायिक स्वास्थ्य कार्यकर्ता, विशेषकर महिलाओं की सराहना की गई, जो दूरदराज के इलाकों में मलेरिया को प्रभावी रूप से कम करने के लिये काम कर रही हैं।

   

रिपोर्ट के अनुसार देश भर में वर्ष 2017 में  मलेरिया के अनुमानित मामलों की संख्या 64 लाख से घटकर वर्ष 2023 में 20 लाख हो गई है। देश में मलेरिया से होने वाली मौतों की अनुमानित संख्या लगभग 11 हजार थी जो घटकर 35 सौ रह गई है। मृत्यु दर में 68 प्रतिशत की उल्लेखनीय कमी दर्ज हुई है।