विश्व जूनियर वुशु चैंपियनशिप में कल ब्रुनेई के बंदर सेरी बेगावन में भारतीय टीम ने दो स्वर्ण सहित सात पदक जीते। भारत ने प्रतियोगिता में दो स्वर्ण, एक रजत और चार कांस्य पदक भी जीते।
भारत के आर्यन ने 48 किलोग्राम भार वर्ग मुकाबले में चीन के खिलाड़ी गौंग हुआनरन को हराकर स्वर्ण पदक जीता। इसके अलावा 48 किग्रा भार वर्ग में ही भारत के शौर्य ने ईरान के प्रतिद्वंद्वी अलीरेजा जमानी को हराकर एक और स्वर्ण पदक जीता। नांग मिंगबी बोरफुकन ने ताओलू जियान शू सी ग्रुप स्पर्धा में रजत पदक जीता।
भारतीय खिलाड़ी तनीश नागर ने 56 किलोग्राम भार वर्ग में उज्बेकिस्तान के अब्दुलखमीद ओदिलोव से हारकर कांस्य पदक हासिल किया। इसके अलावा 60 किलोग्राम भार वर्ग में अभिजीत, महिलाओं के 60 किलोग्राम भार वर्ग में दिव्यांशी और 42 किलोग्राम भार वर्ग में युवराज ने कांस्य पदक जीता। इस टूर्नामेंट में 24 सदस्यीय भारतीय टीम ने हिस्सा लिया था।