बैडमिंटन में, भारत ने कल असम के गुवाहाटी स्थित राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्र में बीडब्ल्यूएफ विश्व जूनियर मिक्स्ड टीम चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल में कोरिया को हरा दिया। इस ऐतिहासिक जीत के साथ ही भारत ने प्रतियोगिता के इतिहास में अपना पहला मिक्स्ड टीम पदक पक्का कर लिया है।
सेमीफाइनल में भारत का सामना आज दोपहर पिछली विजेता इंडोनेशिया के साथ गुवाहाटी में होगा। यह मैच दोपहर एक बजे से खेला जाएगा। सेमीफाइनल का दूसरा मुकाबला शाम 4 बजे से चीन और जापान के बीच होगा।