मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

नवम्बर 30, 2024 9:39 पूर्वाह्न

printer

भारत ने बांग्लादेश से किया आग्रह: अल्पसंख्यकों की सुरक्षा के लिए उठाए सभी आवश्‍यक कदम

भारत ने बांग्लादेश से आग्रह किया है कि वह अल्पसंख्यकों की सुरक्षा के लिए सभी आवश्‍यक कदम उठाए। कल नई दिल्ली में मीडिया को संबोधित करते हुए विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि भारत ने बांग्लादेश के साथ हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यकों पर खतरों और लक्षित हमलों के मामलों को लगातार दृढ़ता से उठाया है। उन्होंने कहा कि इस बारे में भारत की स्थिति स्पष्ट है कि अंतरिम सरकार को सभी अल्पसंख्यकों की सुरक्षा की जिम्मेदारी निभानी चाहिए।

 

 

श्री जायसवाल ने कहा कि इस्कॉन विश्‍व स्‍तर पर सामाजिक सेवा से जुड़ा प्रतिष्ठित संगठन है। चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी के बारे में उन्‍होंने कहा कि कानूनी प्रक्रियाएं चल रही हैं। भारत को उम्मीद है कि ये प्रक्रियाएं न्यायसंगत, निष्पक्ष और पारदर्शी तरीकों से निपटेंगी।

 

अमरीका द्वारा एक भारतीय व्यवसायी पर रिश्वतखोरी का आरोप लगाने पर एक सवाल का जवाब देते हुए श्री जायसवाल ने कहा कि यह निजी कंपनियों और व्यक्तियों और अमरीकी न्याय विभाग से जुड़ा एक कानूनी मामला है। उन्होंने बताया कि ऐसे मामलों में स्थापित और कानूनी प्रक्रियाएं हैं। उन्होंने कहा कि भारत सरकार को इस मुद्दे पर पहले से सूचित नहीं किया गया था।