दिसम्बर 27, 2025 8:36 पूर्वाह्न

printer

भारत ने बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के खिलाफ जारी हिंसा पर गंभीर चिंता जताई

भारत ने बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के खिलाफ जारी हिंसा पर गंभीर चिंता जताई है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कल नई दिल्ली में मीडिया को बताया कि भारत बांग्लादेश के मयमनसिंह शहर में हाल ही में एक हिंदू युवक की जघन्य हत्या की कड़ी निंदा करता है।

 

उन्होंने यह भी कहा कि बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के कार्यकाल के दौरान हत्या, आगजनी और भूमि हड़पने सहित अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसा की दो हजार नौ सौ से अधिक घटनाएं दर्ज की गई हैं।

 

उन्होंने कहा कि इन घटनाओं को महज मीडिया अतिशयोक्ति या राजनीतिक हिंसा कहकर खारिज नहीं किया जा सकता। श्री जायसवाल ने कहा कि भारत बांग्लादेश में स्वतंत्र, निष्पक्ष, समावेशी और सहभागी चुनावों का समर्थन करता है। बांग्‍लादेश में संसदीय चुनाव 12 फरवरी को होने वाले हैं।

 

श्री जायसवाल ने कहा कि एच-1बी वीजा धारक भारतीय नागरिकों को हो रही दिक्कतों को दूर करने के लिए भारत अमरीका के साथ बातचीत कर रहा है। श्री जायसवाल ने कहा कि अमरीकी वीजा दिए जाने की तारीख या उसे बदलने में देरी और कठिनाइयों का सामना कर रहे भारतीय नागरिकों से सरकार को कई शिकायतें मिली हैं।

 

उन्होंने कहा कि भारत ने नई दिल्ली और वाशिंगटन डीसी में अमरीकी अधिकारियों को इन मुद्दों से अवगत कराया है। उन्होंने यह भी कहा कि इन देरी के कारण प्रभावित व्यक्तियों और उनके परिवारों को शिक्षा में व्यवधान सहित कई तरह की कठिनाइयों का सामना करना पड़ा है।

 

भारत-अमरीका द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर श्री जायसवाल ने कहा कि भारत और अमरीका दोनों निष्पक्ष, संतुलित और पारस्परिक रूप से लाभकारी व्यापार समझौते को अंतिम रूप देने के लिए लगातार प्रयासरत हैं। भारत-ईयू मुक्त व्यापार समझौते पर उन्‍होंने कहा कि दोनों पक्षों के बीच बातचीत आगे बढ़ रही है।

 

श्री जायसवाल ने कहा कि भारत म्यांमार में लोकतांत्रिक परिवर्तन का समर्थन करता है। उन्होंने कहा कि चुनाव होने वाले हैं और भारत स्वतंत्र, निष्पक्ष और समावेशी चुनावों का समर्थन करता है। उन्होंने यह भी कहा कि भारत म्यांमार में शांति, स्थिरता और सामान्य स्थिति की बहाली के लिए खड़ा है।

 

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने इस बात पर भी बल दिया कि भारत भगोड़ों और वांछित लोगों को वापस लाने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि भारत वर्तमान में कई सरकारों के साथ बातचीत कर रहा है।