मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अक्टूबर 7, 2024 7:55 पूर्वाह्न

printer

भारत ने बांग्लादेश को पहले टी-20 क्रिकेट मैच में सात विकेट से हराया

ग्वालियर में तीन टी-20 मैचों की क्रिकेट श्रृंखला के पहले मैच में कल भारत ने बांग्लादेश को सात विकेट से हरा दिया। भारत ने केवल 11 ओवर और पांच गेंद में तीन विकेट खो कर 128 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया।

   

इससे पहले भारत ने टॉस जीत कर गेंदबाजी का फैसला किया। बांग्लादेश की टीम 19 ओवर और पांच गेंद में केवल 127 रन पर सिमट गई। मेहदी हसन मिराज ने नाबाद 35 रन बनाए। भारत की ओर से अर्शदीप सिंह और वरुण चक्रवर्ती ने तीन-तीन विकेट लिये।

   

जवाब में भारत ने केवल ग्‍यारह ओवर और पांच गेंद में तीन विकेट खो कर 128 रन बनाकर मैच जीत लिया। संजू सैमसन और सूर्यकुमार यादव ने 29 तथा हार्दिक पंड्या ने नाबाद 39 रन की पारी खेली। बांग्लादेश के लिए मुस्ताफिजुर रहमान और मेहदी हसन मिराज ने एक-एक विकेट लिया। अर्शदीप सिंह को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा टी-20 मैच बुधवार को शाम 7 बजे से दिल्ली में खेला जाएगा।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला