मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 22, 2025 8:19 पूर्वाह्न

printer

भारत ने बल्गारिया में आयोजित अंडर-20 विश्व कुश्ती चैंपियनशिप-2025 में कल दो रजत पदक जीते

भारत ने बल्गारिया में आयोजित अंडर-20 विश्व कुश्ती चैंपियनशिप-2025 में कल दो रजत पदक जीते। महिलाओं के 55 किग्रा वर्ग में, रीना को फाइनल में अमरीका की एवरेस्ट लेडेकर से 2-10 से हारकर रजत पदक से संतोष करना पड़ा। उधर, 76 किग्रा वर्ग के फाइनल में प्रिया मलिक भी यूक्रेन की नादिया सोकोलोवस्का से हार गईं और उन्हें भी रजत पदक मिला।

 

इस बीच, 2024 कैडेट विश्व चैंपियन और मौजूदा अंडर-20 एशियाई चैंपियन काजल ने 72 किग्रा वर्ग के फाइनल में प्रवेश किया। उन्होंने बल्गारिया की एमिली मिहायलोवा अपोस्तोलोवा को 15-4 से हराया।

 

चैंपियनशिप में अबतक भारत के पदकों की संख्या पांच हो गई है, जिसमें एक स्वर्ण और चार रजत पदक हैं। पिछले साल स्पेन में हुई विश्व चैंपियनशिप में भारत ने एक स्वर्ण, एक रजत और पांच कांस्य सहित कुल सात पदक जीते थे। ज्योति बेरवाल ने महिलाओं के 76 किग्रा वर्ग में स्वर्ण पदक जीता है।