मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 17, 2024 9:59 पूर्वाह्न

printer

भारत ने फ्रांस में विश्व कौशल प्रतियोगिता में 16 पदक अपने नाम किए

भारत ने फ्रांस के लियॉन में विश्व कौशल प्रतियोगिता में 16 पदक जीते हैं। असाधारण कौशल और विभिन्न ट्रेडों में अच्‍छे प्रदर्शन से भारतीय प्रतिनिधिमंडल ने उत्कृष्टता के 12 पदक हासिल किये हैं। पैटिसरी और कन्फेक्शनरी, उद्योग 4.0, होटल रिसेप्शन और नवीकरणीय ऊर्जा में भारत ने चार कांस्य पदक जीते हैं।

 

कौशल विकास और उद्यमिता मंत्री जयंत चौधरी ने दल को बधाई देते हुए कहा कि उनके समर्पण और कड़ी मेहनत ने देश को गौरवान्वित किया है। उन्‍होंने कहा कि युवा भारतीयों को वैश्विक मंचों पर उत्कृष्टता हासिल कराने के लिए सरकार प्रतिभाओं को सहयोग देती रहेगी। इस आयोजन में 70 से अधिक देशों के 1400 से अधिक प्रतिभागियों ने विभिन्न कौशल श्रेणियों में प्रतिस्पर्धा की।