मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

फ़रवरी 4, 2025 5:40 अपराह्न

printer

भारत ने पिछले 10 वर्षो में मोबाइल और इलेक्‍ट्रॉनिकी विनिर्माण के क्षेत्र में महत्‍वपूर्ण प्रगति की: केन्द्रीय मंत्री अश्‍विनी वैष्‍णव

भारत ने पिछले दस वर्षो में मोबाइल और इलेक्‍ट्रॉनिकी विनिर्माण के क्षेत्र में महत्‍वपूर्ण प्रगति की है। इलेक्‍ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्‍विनी वैष्‍णव ने सोशल मीडिया पर एक पोस्‍ट में कहा कि देश में वर्ष 2014 में केवल दो मोबाइल विनिर्माण इकाइयां थी जबकि आज तीन सौ से ज्‍यादा इकाइयां हैं।

श्री वैष्‍णव ने कहा कि मोबाइल फोन विनिर्माण का मूल्‍य वित्‍त वर्ष 2014 के 18 हजार 900 करोड रूपये से बढकर वित्‍त वर्ष 2024 में चार लाख 22 हजार करोड रूपये हो गया है।

मंत्री ने कहा कि भारत में पिछले दशक में मोबाइल फोन विनिर्माण के क्षेत्र में 12 लाख प्रत्‍यक्ष और अप्रत्‍यक्ष नौकरियां पैदा हुई है। श्री वैष्‍णव ने कहा कि मेक-इन-इंडिया पहल आत्मनिर्भरता और उत्पादन को बढ़ावा दे रही है तथा इससे रोजगार सृजन हो रहा है।