मई 28, 2024 1:59 अपराह्न

printer

भारत ने पापुआ न्यू गिनी में विनाशकारी भूस्खलन के मद्देनजर एक मिलियन डॉलर की सहायता राशि देने की घोषणा की

विनाशकारी भूस्खलन के मद्देनजर भारत ने पापुआ न्यू गिनी में राहत, पुनर्वास और पुनर्निर्माण के प्रयासों को समर्थन देने के लिए एक मिलियन अमरीकी डॉलर की सहायता राशि देने की घोषणा की है। पापुआ न्‍यू गिनी के एंगा प्रांत में इस महीने की 24 तारीख को एक विनाशकारी भू-स्‍खलन हुआ। इस भू-स्‍खलन में सैकड़ों लोग दब गए और जानमाल को काफी नुकसान हुआ। विदेश मंत्रालय ने एक वक्‍तव्‍य में कहा कि इस प्राकृतिक आपदा के कारण हुई तबाही और कठिन घड़ी में भारत पापुआ न्‍यू गिनी के साथ खड़ा है। मंत्रालय ने कहा कि आपदा जोखिम न्यूनीकरण और प्रबंधन भारत के हिंद-प्रशांत महासागर पहल-आईपीओआई का एक मुख्य स्तंभ है। इसकी घोषणा नवंबर 2019 में प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने की थी। भारत मानवीय सहायता और आपदा राहत के प्रति वचनबद्ध है।