मई 10, 2025 8:40 पूर्वाह्न

printer

भारत ने पाकिस्तान पर सीमा पार आतंकवाद के लिए आईएमएफ ऋण राशि का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया

भारत ने अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष-आईएमएफ बोर्ड की बैठक के दौरान मतदान में भाग नहीं लिया। बैठक में पाकिस्तान के लिए नए वित्‍त पैकेज पर विचार किया गया। भारत ने पाकिस्तान के पिछले रवैये को देखते हुए आईएमएफ के कार्यक्रमों की प्रभावशीलता पर चिंता व्‍यक्‍त की। भारत ने पाकिस्‍तान द्वारा सीमा पार से आतंकवादी गतिव‍िधियां चलाने के लिए ऋण के दुरुपयोग की संभावना पर भी चिंता व्‍यक्‍त की। आईएमएफ ने कल पाकिस्‍तान के लिए एक अरब डॉलर के विस्तारित ऋण कार्यक्रम की समीक्षा की और पाकिस्तान के लिए एक अरब तीस करोड़ डॉलर के नए ऋण कार्यक्रम पर भी विचार किया। भारत ने बैठक के दौरान कहा कि सीमा पार से आतंकवादी गतिविधियों को प्रोत्‍साहित करना विश्‍व को एक गंभीर संदेश देता है। पाकिस्तान आईएमएफ का लंबे समय से कर्जदार रहा है। भारत ने कहा कि अगर पिछले ऋण कार्यक्रमों से पाकिस्‍तान में एक मजबूत अर्थव्‍यवस्‍था का निर्माण होता तो पाकिस्‍तान एक और बेल-आउट कार्यक्रम के लिए आईएमएफ से अनुरोध न करता।

    आईएमएफ ने भारत के बयान और मतदान से अलग रहने को भी ध्‍यान में रखा।