नवम्बर 7, 2025 9:28 अपराह्न

printer

भारत ने पाकिस्तान पर गुप्त और अवैध परमाणु गतिविधियों का लगाया आरोप

भारत ने आज पाकिस्‍तान पर आरोप लगाया कि गुप्‍त और अवैध परमाणु गतिविधियां उसके इतिहास के अनुरूप हैं। ये गतिविधियां दशकों से तस्करी, निर्यात नियंत्रण उल्लंघन, गुप्त साझेदारियों और परमाणु प्रसार पर केंद्रित हैं।

नई दिल्‍ली में आज संवाददाताओं से बातचीत में विदेश मंत्रालय के प्रवक्‍ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि भारत ने पाकिस्‍तान के रिकॉर्ड के इन पहलुओं के प्रति अंतरराष्‍ट्रीय समुदाय का ध्‍यान सदा ही आकर्षित किया है। उन्‍होंने कहा कि भारत ने इस पृष्‍ठभूमि में पाकिस्‍तान के परमाणु परीक्षण पर अमरीका के राष्‍ट्रपति डॉनाल्‍ड ट्रम्‍प की टिप्‍पणी का जायजा लिया है।

    भारत के सेवानिवृत्‍त मेजर विक्रांत जेटली पर प्रश्‍न के उत्तर में प्रवक्‍ता ने कहा कि अबूधाबी में भारतीय दूतावास के अधिकारियों ने नियमित रूप से कांसुलर पहुंच प्राप्त की है और चार बार उनसे मुलाकात की है।

उन्‍होंने कहा कि दूतावास उन्‍हें हर सम्‍भव कांसुलर सहायता प्रदान कर रहा है। दूतावास के अधिकारी हिरासत में लिए गए मेजर की पत्‍नी सहित उनके परिवार के साथ लगातार सम्‍पर्क में है। रणधीर जायसवाल ने कहा कि दिल्‍ली उच्‍च न्‍यायालय के निर्देशानुसार भारतीय दूतावास उन्‍हें हर सम्‍भव सहायता प्रदान कर रहा है।