दिसम्बर 29, 2025 6:35 पूर्वाह्न

printer

भारत ने पांच मैचों की टी-20 महिला क्रिकेट श्रृंखला के चौथे मुकाबले में श्रीलंका को 30 रन से हराया

भारत ने कल तिरुवनंतपुरम में पांच मैचों की टी-20 महिला क्रिकेट श्रृंखला के चौथे मुकाबले में श्रीलंका को 30 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ भारत ने 4-0 की बढत बना ली है। भारतीय टीम ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 2 विकेट पर 221 रन बनाए। जीत के लिए 222 रन के लक्ष्‍य का पीछा करते हुए श्रीलंका की टीम 6 विकेट पर 191 रन ही बना सकी। श्रीलंका की कप्तान चमारी अट्टापट्टु ने 52 और हसिनी परेरा ने 33 रन बनाए। भारत की ओर से वैष्णवी शर्मा ने चार ओवर में 24 रन देकर 2 विकेट हांसिल किए। अरुंधति रेड्डी ने भी दो विकेट लिए, और श्री चरानी ने एक विकेट लिया। इससे पहले, श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था।

 

भारत की सलामी बल्‍लेबाज स्मृति मंधाना ने 87 रन और शैफाली वर्मा ने 79 रन के साथ अच्‍छी शुरूआत दी। ऋचा घोष ने मात्र 16 गेंद में 40 रन की शानदार पारी खेली। स्मृति मंधाना को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया। श्रृंखला का पांचवां और आखिरी मैच कल इसी मैदान पर खेला जाएगा।