मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

फ़रवरी 3, 2025 7:09 पूर्वाह्न

printer

भारत ने पांचवें और अंतिम मैच में इंग्लैंड को 150 रन से हरा कर 4-1 से जीती टी-20 श्रृंखला

भारत ने टी-20 क्रिकेट में कल रात श्रृंखला के पांचवें और अंतिम मैच में इंग्लैंड को 150 रन से हरा कर पांच मैचों की श्रृंखला 4-1 से जीत ली। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारत के 248 रनों के लक्ष्य के जवाब में इंग्‍लैंड की टीम 10 ओवर और तीन गेंद में 97 रन ही बना पाई।

 

सलामी बल्लेबाज फिलिप साल्ट ने सर्वाधिक 55 रन बनाए। भारत के मोहम्मद शमी ने तीन विकेट लिए जबकि वरुण चक्रवर्ती, शिवम दुबे और अभिषेक शर्मा ने दो-दो और रवि बिश्नोई ने एक विकेट लिया।

 

इससे पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 247 रन बनाए। अभिषेक शर्मा ने 54 गेंदों पर 135 रन बनाकर शानदार प्रदर्शन किया। उन्‍होंने 13 छक्‍के लगाकर किसी भारतीय द्वारा टी-20 के एक मैच में सबसे ज़्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड भी बनाया।

 

इंग्लैंड के लिए, ब्रायडन कार्से ने तीन विकेट, मार्क वुड ने दो और जोफ्रा आर्चर, जेमी ओवरटन और आदिल राशिद ने एक-एक विकेट लिया। अभिषेक शर्मा को प्लेयर ऑफ़ द मैच और वरुण चक्रवर्ती को प्लेयर ऑफ़ द सीरीज़ घोषित किया गया।