अप्रैल 18, 2025 1:54 अपराह्न

printer

भारत ने पश्चिम बंगाल के घटनाक्रम पर बांग्लादेश के अधिकारियों की टिप्पणियों को खारिज किया

भारत ने पश्चिम बंगाल के घटनाक्रम पर बांग्लादेश के अधिकारियों की टिप्पणियों को खारिज किया है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि ऐसी टिप्‍पणियां बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के उत्पीड़न पर भारत की चिंताओं के अनुरूप अभिव्‍यक्ति का एक छद्म और कपटपूर्ण प्रयास है।

 

 

उन्‍होंने कहा कि बांग्‍लादेश में अल्‍पसंख्‍यकों का उत्‍पीड़न करने वाले अपराधी अब भी खुलेआम घूम रहे हैं। प्रवक्‍ता ने कहा कि बांग्‍लादेश को अनुचित टिप्पणियां करने और सद्गुणों का प्रदर्शन करने के बजाय, अपने अल्पसंख्यकों के अधिकारों की रक्षा पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए।