नवम्बर 1, 2025 10:19 अपराह्न

printer

भारत ने नेपाली नागरिक को बर्लिन यात्रा से रोकने में किसी भूमिका से किया इंकार

केन्‍द्र ने एक नेपाली नागरिक को जर्मनी में बर्लिन की यात्रा से रोकने में भारतीय आव्रजन विभाग की किसी भी भूमिका से इंकार किया है। गृह मंत्रालय ने एक प्रेस विज्ञप्ति में उन खबरों को खरिज किया है, जिनमें दावा किया गया है कि दिल्‍ली के इन्दिरा गांधी हवाई अड्डे पर नेपाली नागरिक को रोका गया है और उसे वापस काठमांडू भेजा गया है। मंत्रालय ने कहा है कि इस घटना को नेपाली नागरिकों के प्रति पक्षपात और भेदभाव के रूप में गलत तरीके से प्रस्तुत किया गया है।

स्‍पष्‍टीकरण में कहा गया है कि भारतीय आव्रजन अधिकारियों की इस पूरे घटनाक्रम में कोई भूमिका नहीं है। यह यात्री काठमांडू से बर्लिन की यात्रा पर था और इसे दिल्‍ली के रास्‍ते जाना था। मंत्रालय ने कहा है कि यात्री को एयरलाइन्‍स ने रोका और उसकी वीजा वैधता को देखते हुए उसे जर्मनी की यात्रा नहीं करने दी तथा उसे वापस काठमांडू भेज दिया।
भारत नेपाल के साथ अपने मजबूत संबंधों को महत्व देता है और आश्वस्त करता है कि कोई भी भारतीय प्राधिकारी नेपाल के नागरिकों के प्रति कोई पूर्वाग्रह या भेदभाव नहीं रखता है।