मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मार्च 16, 2024 1:16 अपराह्न

printer

भारत ने धार्मिक मुद्दों पर संयुक्‍त राष्‍ट्र को विभाजित होने की कोशिश के प्रति आगाह करते हुए हर प्रकार के धार्मिक भय की निंदा की

भारत ने धार्मिक मुद्दों पर संयुक्‍त राष्‍ट्र को विभाजित होने की कोशिश के प्रति आगाह करते हुए हर प्रकार के धार्मिक भय की निंदा की है। संयुक्‍त राष्‍ट्र महासभा में भारत की स्‍थायी प्रतिनिधि रूचिरा कंबोज ने के 78वें सत्र में इस्‍लामोफोबिया से निपटने के उपायों पर एक प्रस्‍ताव पारित किए जाने के दौरान यह बात कही। उन्होंने कहा कि मौजूदा प्रस्‍ताव को ऐसा उदाहरण नहीं बनना चाहिए जिससे अलग-अलग धर्मों से जुड़े भय को लेकर प्रस्‍ताव पारित करने की नौबत आए। सुश्री कंबोज ने कहा कि भारत अनेकता को समाहित करने वाला देश है जहां सभी धर्मों और विचारधाराओं को समान रूप से संरक्षण प्रदान करने के सिद्धांत का दृढ़ता से पालन किया जाता है। इस्‍लामोफोबिया से निपटने के लिए संयुक्‍त राष्‍ट्र का एक विशेष दूत नियुक्‍त करने पर उन्‍होंने कहा कि भारत किसी भी धर्म विशेष के लिए विशेष दूत नियुक्त किए जाने के विरुद्ध है।