भारत ने दृष्टिबाधित महिलाओं के पहले टी-ट्वेंटी क्रिकेट विश्व कप में अपने अभियान की शुरुआत जीत के साथ की। नई दिल्ली में पहले मैच में मेजबान भारत ने श्रीलंका को दस विकेट से हरा दिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका 13 ओवर और तीन गेंद में 41 रन बनाकर सिमट गई। भारत ने तीन ओवर में ही बिना किसी नुकसान के लक्ष्य हासिल कर लिया।
कप्तान दीपिका ने 14 गेंदों में चार चौकों की मदद से 26 रन बनाए, जबकि अनेखा देवी ने छह गेंदों में 15 रन बनाकर उनका शानदार साथ दिया।
प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर और आयोजन समिति की अध्यक्ष मीनाक्षी लेखी भी मौजूद रही।
भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में आयोजित यह प्रतियोगिता इस महीने की 23 तारीख तक चलेगी। फाइनल श्रीलंका के कोलंबो में खेला जाएगा। टूर्नामेंट में छह टीमें – भारत, श्रीलंका, अमरीका, नेपाल, ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान – भाग ले रही हैं।