भारत ने दक्षिणी प्रशांत महासागर में स्थित वानुआतु में 5 लाख अमरीकी डॉलर की तत्काल राहत सहायता की घोषणा की है। 17 नवंबर को दक्षिण प्रशांत महासागर में वानुआतु तट के पास 7 दशमलव 4 तीव्रता का भूकंप आया था। इससे बड़ी तबाही और जानमाल की हानि हुई।
भारत ने इस आपदा से हुए नुकसान के लिए वानुअतु सरकार और लोगों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की है और संकट के इस समय में हर संभव सहायता प्रदान करने का भी आश्वासन दिया है।
विदेश मंत्रालय ने कहा है कि नवंबर 2019 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा घोषित भारत की हिन्द-प्रशांत महासागर पहल का एक महत्वपूर्ण स्तंभ आपदा जोखिम न्यूनीकरण और प्रबंधन है।