भारत ने दक्षिणी गजा में फिलिस्तीनी शहर रफा में विस्थापितों के शिविर में लोगों के मारे जाने पर गहरी चिंता व्यक्त की है। आज नई दिल्ली में मीडिया से बातचीत में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जयसवाल ने कहा भारत लगातार जारी संघर्ष में नागरिकों की सुरक्षा और अंतरराष्ट्रीय मानवीय कानून का सम्मान करने की अपील करता रहा है। उन्होंने कहा कि इजरायली पक्ष पहले ही इसे एक दुर्घटना मानकर इसकी जिम्मेदारी स्वीकार कर चुका है और घटना की जांच की घोषणा कर चुका है।
लाहौर घोषणा पर पाकिस्तान के पूर्व प्रधान मंत्री नवाज शरीफ की टिप्पणियों पर श्री जयसवाल ने कहा कि इस विशेष मामले पर पाकिस्तान में एक यथार्थ दृष्टिकोण उभर रहा है।
जनता दल (एस) से निलंबित सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एक सवाल के जवाब में श्री जायसवाल ने कहा कि विदेश मंत्रालय ने उनके राजनयिक पासपोर्ट को रद्द करने के लिए भारतीय पासपोर्ट अधिनियम 1967 के प्रावधानों के तहत कार्रवाई शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि पासपोर्ट धारक को इस महीने की 23 तारीख को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था और मंत्रालय उसके जवाब का इंतजार कर रहा है। उन्होंने कहा कि रेवन्ना के जवाब के आधार पर नियमानुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।