भारत ने तूफान यागी से प्रभावित देशों – म्यामां, लाओस और वियतनाम में मानवीय सहायता प्रदान करने के लिए ऑपरेशन सद्भाव शुरु किया है। भारत सरकार ने तूफान के असर से निपटने का प्रयास कर रहे इन देशों में तत्काल राहत सामग्री भेजी है। ये देश इस वर्ष एशिया में आए सबसे शक्तिशाली तूफान के बाद भीषण बाढ़ का सामना कर रहे हैं।
विदेश मंत्री सुब्रह्मण्यम जयशंकर ने कहा है कि खाद्य सामग्री, कपड़े और दवाईयों की दस टन सहायता सामग्री भारतीय नौसेना के जहाज-आईएनएस सतपुड़ा से म्यामां भेजी गई है। वहीं भारतीय वायुसेना के मालवाहक विमान से 35 टन राहत सामग्री वियतनाम और दस टन सामान लाओस भेजे गए। इनमें जनरेटर सेट, पानी साफ करने की सामग्री, सफाई में काम आने वाले सामान, मच्छरदानी, कम्बल और स्लीपिंग बैग शामिल हैं।
हमारे संवाददाता ने बताया है कि भारत उन देशों में से है जिन्होंने आपदा प्रभावित देशों को सबसे पहले मानवीय सहायता और आपदा राहत सामग्री भेजी है। ऑपरेशन सद्भाव आसियान क्षेत्र में मानवीय सहायता और आपदा राहत में योगदान के भारत के व्यापक प्रयास का हिस्सा है, जो देश की एक्ट ईस्ट नीति के अनुसार चलाया जा रहा है।