मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मार्च 21, 2025 5:33 अपराह्न

printer

भारत ने चीन के होटन प्रान्त में नए काउंटी बनाने पर कूटनीतिक माध्यमों से गंभीर विरोध दर्ज किया

भारत ने चीन के होटन प्रान्त में नए काउंटी बनाने पर कूटनीतिक माध्यमों से गंभीर विरोध दर्ज कराया है। लोकसभा में एक लिखित उत्तर में विदेश राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह ने कहा कि इन तथाकथित काउंटी के अधिकार क्षेत्र के कुछ हिस्से भारत के लद्दाख में आते हैं। उन्होंने जोर देकर कहा कि भारत ने इस क्षेत्र में अपने क्षेत्र पर अवैध चीनी कब्जे को कभी स्वीकार नहीं किया है। उन्होंने कहा कि नए काउंटी बनाने से न तो इस क्षेत्र पर भारत की संप्रभुता के बारे में भारत की दीर्घकालिक और सुसंगत स्थिति पर कोई असर पड़ेगा और न ही चीन के अवैध और जबरन कब्जे को वैधता मिलेगी।

श्री सिंह ने कहा कि सरकार जानती है कि चीन सीमावर्ती क्षेत्रों में बुनियादी ढांचे का विकास कर रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार सीमावर्ती क्षेत्रों के विकास के लिए बुनियादी ढांचे के सुधार पर सावधानीपूर्वक और विशेष ध्यान देती है। उन्होंने आगे कहा कि सरकार भारत की सुरक्षा पर असर डालने वाले सभी घटनाक्रमों पर लगातार नजर रखती है और अपनी संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता की रक्षा के लिए सभी आवश्यक उपाय करती है।