मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जनवरी 14, 2025 1:46 अपराह्न

printer

खो खो विश्व कप: भारतीय महिला टीम आज पहले मैच में दक्षिण कोरिया से खेलेगी

खो खो विश्व कप 2025 में भारतीय महिला टीम आज शाम अपने पहले मैच में दक्षिण कोरिया से खेलेगी। नई दिल्ली के इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में प्रियका इंगले की अगुआई में टीम का लक्ष्य जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत करना है।

उधर भारतीय पुरुष टीम का मुकाबला ब्राजील से होगा। यह मैच रात सवा आठ बजे से खेला जाएगा। इससे पहले, कल पुरुष टीम ने नेपाल पर 42-37 की रोमांचक जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत की थी।

भारतीय पुरुष टीम को नेपाल, भूटान, पेरू और ब्राजील के साथ ग्रुप ‘ए’ में रखा गया है। वहीं, भारतीय महिला टीम भी मलेशिया, ईरान और दक्षिण कोरिया के साथ ग्रुप ‘ए’ में शामिल है। ग्रुप-स्टेज मैचों के बाद 17 जनवरी को क्वार्टर फाइनल, 18 जनवरी को सेमीफाइनल और 19 जनवरी को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।

कल भारत ने नई दिल्ली में समूह ए के मुकाबले में नेपाल को 42-37 से रोमांचक तरीके से हराकर अपने विजय अभियान की शुरूआत की।

इस उत्साहजनक मुकाबले के साथ ही प्रतियोगिता में लय आ गई है। भारतीय पुरुष टीम के सदस्य आदित्य गनपुले को इस मैच में बेस्ट प्लेयर और शिवारेड्डी को बेस्ट अटैकर घोषित किया गया जबकि नेपाल के रोहित कुमार बेस्ट डिफेंडर बने।

प्रतीक वायकर के नेतृत्व में भारतीय पुरुष टीम ने टॉस जीता और अपने पहले दौर में 24 अंक अर्जित करके मजबूत शुरूआत की। हालांकि नेपाल की टीम ने भी धीरे-धीरे गति पकड़ी और शानदार प्रदर्शन के साथ खेल को रोमांचक स्थिति में ला दिया।

तीसरे दौर में भारतीय टीम आक्रमक होते हुए 18 अंक अर्जित करने में सफल रही, लेकिन अंतिम दौर में नेपाल के बेहतरीन प्रयासों में स्थिति बदल दी। भारत की ओर से सुब्रामणि वी ने उल्लेखनीय प्रदर्शन करते हुए महत्वपूर्ण 40 सेकेंड से अधिक समय में मजबान टीम की जीत सुनिश्चित की।

संवाददाता सम्मेलन में प्रतीक वायकर बेहद उत्साहित दिखे और उन्होंने कहा कि इतने बड़े मुकाबले में टीम का नेतृत्व करना नए स्तर की अनुभूति है।

मुकाबले से पहले उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पी. टी. उषा और भारतीय खो खो महासंघ के अध्यक्ष सुधांशु मित्तल के साथ खो खो विश्व कप 2025 की औपचारिक मशाल प्रज्वलित की, जो खेल भावना, एकता और भारत के पारंपरिक खेल के वैश्विक उत्सव का प्रतीक है।

इस ऐतिहासिक कार्यक्रम के साथ ही इस पारंपरिक भारतीय खेल की वैश्विक स्तर पर शुरूआत हुई है। इस प्रतियोगिता में 20 देशों की टीमें भाग ले रही हैं। खो-खो महासंघ ने पुरुष और महिला दोनों वर्गों के लिए 15 सदस्यीय टीमों का चयन किया है। प्रतीक वायकर को पुरुष टीम का कप्तान बनाया गया है, जबकि प्रियंका इंगले महिला टीम का नेतृत्व करेंगी।

भारतीय पुरुष टीम नेपाल, भूटान, पेरू और ब्राजील के साथ ग्रुप ए में है। महिला वर्ग में भारतीय  टीम को मलेशिया, ईरान और कोरिया के साथ ग्रुप ए में रखा गया है। 17 जनवरी को क्वार्टर फाइनल और 18 जनवरी को सेमीफाइनल खेला जाएगा। फाइनल 19 जनवरी को होगा।

 

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला