भारत ने क्रोएशिया के ज़ाग्रेब स्थित अपने दूतावास में भारत विरोधी तत्वों द्वारा हुई घुसपैठ और तोड़फोड़ की घटना की कड़ी निंदा की है। विदेश मंत्रालय ने कहा कि वियना कन्वेंशन के अंतर्गत राजनयिक परिसर अखंडनीय हैं और उनकी सुरक्षा अनिवार्य है।
मंत्रालय ने नई दिल्ली और ज़ाग्रेब दोनों स्थानों पर क्रोएशियाई अधिकारियों के समक्ष इस मामले को गंभीरता से उठाया है। साथ ही उनसे दोषियों को निंदनीय और अवैध कृत्यों के लिए जवाबदेह ठहराने का आग्रह भी किया है।
मंत्रालय ने बताया कि ऐसे कृत्य उन लोगों के चरित्र और इरादों को भी उजागर करते हैं। सभी कानून प्रवर्तन एजेंसियों को इन पर ध्यान देना चाहिए।