मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जून 2, 2024 1:31 अपराह्न

printer

भारत ने क्यूबा को मानवीय सहायता के तौर पर भेजी दवा निर्माण में प्रयुक्त नौ सामग्री की खेप

भारत ने क्यूबा को मानवीय सहायता के तौर पर दवा निर्माण में प्रयुक्त नौ सामग्री की 90 टन की खेप भेजी है। भारत में बनी इन सामग्री को गुजरात के मुंद्रा बंदरगाह से रवाना किया गया। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा कि इन सामग्री से आवश्यक दवाओं के निर्माण में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि यह सहायता, एक प्रमुख दवा आपूर्तिकर्ता देश के रूप में भारत की पहचान को मजबूत करती है और भारत-क्यूबा संबंधों के प्रति भारत की प्रतिबद्धता को भी दर्शाती है।