मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अक्टूबर 1, 2024 9:32 अपराह्न

printer

भारत ने कानपुर क्रिकेट टेस्‍ट मैच में बांग्‍लादेश को सात विकेट से हराया

भारत ने कानपुर क्रिकेट टेस्‍ट मैच में बांग्‍लादेश को सात विकेट से हरा दिया। इस जीत से भारत ने दो मैच की श्रृंखला दो-शून्‍य से जीत ली है।

भारतीय टीम ने खेल के हर क्षेत्र में बांग्लादेश को एकतरफा अंदाज में मात दी। भारत ने यह जीत अप्रत्याशित स्थिति में हासिल की। खराब मौसम और गीली आउटफील्ड के कारण दूसरे और तीसरे दिन का खेल धुल गया था। मैच का परिणाम मुश्‍किल लग रहा था। लेकिन, दो दिन का खेल समय शेष रहते गेंदबाजी, बल्‍लेबाजी और क्षेत्ररक्षण में जो करिश्‍मा किया उससे रोहित शर्मा और उनकी टीम ने ड्रॉ की ओर जाते हुए मैच का रूख जीत की तरफ मोड़ दिया। इस जीत से भारत ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाने की अपनी संभावनाओं को और मजबूत किया है।