भारत ने कहा है कि भारत अपनी धरती से अन्य देशों के विरुद्ध राजनीतिक गतिविधियों की अनुमति नहीं देता। बांग्लादेश की अंतरिम सरकार द्वारा जारी प्रेस वक्तव्य पर संवाददाताओं के सवालों के जवाब में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि भारत सरकार को, भारत में अवामी लीग के कथित सदस्यों द्वारा बांग्लादेश विरोधी किसी भी गतिविधि या भारतीय कानून के प्रतिकूल किसी भी कार्रवाई की जानकारी नहीं है। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश की अंतरिम सरकार का प्रेस वक्तव्य अनुपयुक्त है। भारत ने अपनी यह आशा दोहराई कि बांग्लादेश में जनता की इच्छा और जनादेश जानने के लिए जल्द से जल्द स्वतंत्र, निष्पक्ष और समावेशी चुनाव कराए जाएँगे।
Site Admin | अगस्त 20, 2025 10:04 अपराह्न
भारत ने कहा है कि भारत अपनी धरती से अन्य देशों के विरुद्ध राजनीतिक गतिविधियों की अनुमति नहीं देता
