सिडनी में भारत ने तीसरे और अंतिम एक दिवसीय क्रिकेट मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को नौ विकेट से हराया। रोहित शर्मा को नाबाद 121 रन की शतकीय पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। श्रृंखला में शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज भी चुना गया। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत को दो सौ 37 रन का लक्ष्य दिया था।
हालांकि, ऑस्ट्रेलिया ने तीन मैच की श्रृंखला 2-1 से जीत ली है। भारत अब ऑस्ट्रेलिया से पांच मैच की टी-टवेंटी श्रृंखला 29 अक्टूबर से खेलेगा।