भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पाँच टी-20 मैचों की श्रृंखला के तीसरे मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पांच विकेट से हरा दिया है। ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 187 रन का लक्ष्य दिया था जिसे मेजबान टीम ने 18 ओवर और तीन गेंद पर 188 रन बनाकर हासिल कर लिया। टीम के लिए अर्शदीप ने शानदार गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट लिए और प्लेयर ऑफ द मैच रहे। वॉशिंगटन सुंदर ने नाबाद 23 गेंदों पर 49 रन की पारी खेली।
ऑस्ट्रेलिया के लिए टिम डेविड ने सर्वाधिक 74 और मार्कस स्टोइनिस ने 64 रन की पारी खेली।
Site Admin | नवम्बर 2, 2025 7:22 अपराह्न
भारत ने ऑस्ट्रेलिया को तीसरे टी-20 मुकाबले में पाँच विकेट से हराया